Showing posts with label स्वतंत्रता सेनानी श्री बारीन्द्रनाथ घोष. Show all posts
Showing posts with label स्वतंत्रता सेनानी श्री बारीन्द्रनाथ घोष. Show all posts

3.2.11

स्वतंत्रता सेनानी श्री बारीन्द्रनाथ घोष

      श्री बरिन्द्र्नाथ घोष महान स्वतंत्रता सेनानी और पत्रकार थे तथा "युगांतर" के संस्थापकों में से एक थे  ! वह बारिन घोष नाम से भी लोकप्रिय हैं ! बंगाल में क्रांतिकारी विचारधारा को फेलाने का श्री श्री बारीन्द्र और भूपेन्द्र नाथ दत्त ( विवेकानंद जी के छोटे भाई ) को ही जाता है ! महान अध्यात्मवादी श्री अरविन्द उनके बड़े भाई थे ! 

प्रारंभिक जीवन ->
     श्री बरिन्द्र्नाथ घोष का जन्म 5 -जनवरी-1880 को लन्दन के पास क्रोयदन(croydon) नमक कसबे में हुआ था ! उनके पिता श्री कृष्नाधन घोष एक नामी चिकित्सक व  प्रतिष्ठित जिला सर्जन थे जबकि उनकी माता देवी स्वर्णलता प्रसिद्ध समाज सुधारक व विद्वान राजनारायण बासु की पुत्री थीं ! श्री