13.2.11

स्वतंत्रता सेनानी : लोकनाथ बल

श्री लोकनाथ बल भी हमारे उन गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों में से हैं ! वह मास्टर सूर्यसेन के सशस्त्र प्रतिरोधी बल के सदस्य थे और उसके बाद वह भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस से जुड़ गए ! स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद वह कलकत्ता कोर्पोरेशन में प्रशासनिक अधिकारी बन गए और म्रत्युपर्यंत उस पद पर रहे !
   
प्रारंभिक जीवन और स्वाधीनता आन्दोलन ->
  श्री लोकनाथ बल का जन्म बंगाल ( आज का बंगलादेश ) के चटगॉंव जिले के धोल्रा गॉंव में 8-मार्च-1908 को हुआ था ! उनके पिता श्री प्राणकृष्ण बल थे ! अंग्रेजों के अत्याचारों से भारतीय युवा मन बेचेन हो उठा था ! इस समय में मास्टर सूर्य सेन ने क्रांति का बीड़ा उठा रखा था ! वह जानते थे की धन व हथियारों की कमी के कारण वह अंग्रेजों से सीधे नहीं लड़ सकते इसीलिए उन्होंने साम्राज्यवादी सरकार के खिलाफ गुरिल्ला युद्ध शुरू किया ! श्री लोकनाथ बल भी उनके साथ जुड़ गए !
   18-अप्रैल-1930 को जब मास्टर सूर्य सेन ने प्रसिद्ध चटगॉंव शस्त्रागार पर हमला किया तब  श्री लोकनाथ बल भी उनके दल के प्रमुख सदस्य थे ! 22-अप्रैल-1930 को उनकी दोबारा ब्रिटिश सेना और ब्रिटिश पुलिस से  मुठभेड़ हुई ! इस गोलीबारी में श्री लोकनाथ जी के छोटे भाई श्री हरिगोपाल बल (तेग्र ) के साथ-साथ 11 क्रांतिकारी शहीद हो गए ! श्री लोकनाथ जी किसी तरह बचकर निकले और फ़्रांसिसी क्षेत्र  चंद्रनगर पहुँच गए ! लेकिन दुर्भाग्य से 1-सितम्बर-1930 को अंग्रेज पुलिस से हुई मुठभेड़ में उनके साथी श्री जीवन घोषाल शहीद हो गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया ! उन पर केस चला और 1-मार्च-1932 को उन्हें आजीवन  देश निकले (कालापानी) की सजा दी गयी और उन्हें अंदमान-निकोबार की सेल्युलर जेल में भेज दिया गया ! 1946 में वहां से रिहा होने के बाद वह पहले श्री एम्.एन.राय की रेडिकल डेमोक्रटिक पार्टी से जुड़े और बाद में वह भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस में शामिल हो गए !

स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद ->
     श्री लोकनाथ बल 1-मई-1952 से लेकर 19-जुलाई-1962 तक कलकत्ता कोर्पोरेशन के द्वितीय डिप्टी कमिश्नर के पद पर रहे और 20-जुलाई-1962 को इसके प्रथम डिप्टी कमिश्नर  बन गए ! इसी पद पर रहते हुए 4-सितम्बर-1964 को कलकत्ता में उनका देहावसान हो गया !