3.2.11

स्वतंत्रता सेनानी श्री बारीन्द्रनाथ घोष

      श्री बरिन्द्र्नाथ घोष महान स्वतंत्रता सेनानी और पत्रकार थे तथा "युगांतर" के संस्थापकों में से एक थे  ! वह बारिन घोष नाम से भी लोकप्रिय हैं ! बंगाल में क्रांतिकारी विचारधारा को फेलाने का श्री श्री बारीन्द्र और भूपेन्द्र नाथ दत्त ( विवेकानंद जी के छोटे भाई ) को ही जाता है ! महान अध्यात्मवादी श्री अरविन्द उनके बड़े भाई थे ! 

प्रारंभिक जीवन ->
     श्री बरिन्द्र्नाथ घोष का जन्म 5 -जनवरी-1880 को लन्दन के पास क्रोयदन(croydon) नमक कसबे में हुआ था ! उनके पिता श्री कृष्नाधन घोष एक नामी चिकित्सक व  प्रतिष्ठित जिला सर्जन थे जबकि उनकी माता देवी स्वर्णलता प्रसिद्ध समाज सुधारक व विद्वान राजनारायण बासु की पुत्री थीं ! श्री